उत्तराखंड में 28 नवंबर से शुरू होगी आर्मी भर्ती की रैली, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
उत्तराखंड: अगले 48 घंटे में इन पांच जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार
देहरादून। उत्तराखंड में दिसंबर के अंतिम हफ्ते में सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोगों को जीना मुहाल हो गया है। वहीं पहाड़ी जिलों में पाला परेशानी बढ़ा रहा है। वहीं, शीतलहर की चपेट में आए हरिद्वार में बीती रात न्यूनतम तापमान माइनस छह डिग्री रिकार्ड किया गया। वहीं, गुरुवार सुबह से ही राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में हुए सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने शीतलहर को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। हालांकि, मौसम का बदला मिजाज सिर्फ 48 घंटे तक ही देखने को मिलेगा। 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने से ठंड का असर कम होगा।
2 Comments
can you buy priligy in usa Here, we found that miR 24 3p regulated tamoxifen sensitivity in breast cancer cells
Getting sore, the treatment priligy dapoxetine 30mg Most of the time, symptoms go away within weeks after stopping the medicine that caused the condition