टिहरी :अचानक गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत

 टिहरी :अचानक गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत

टिहरी। आज मंगलवार को यहां घनसाली के घुत्तू के पास एक कार गहरी खाई  में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक घनसाली के घुत्तू के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पूरण सिंह तोपाल (45) पुत्र ठेपड़ सिंह तोपाल की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आरक्षी यशवंत सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने खाई में उतर कर शव को बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पूरण की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Khabri Bhula

Related post