देहरादून: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़े छात्र
देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर बुधवार सुबह दो छात्र मोबाइल टावर पर चढ़ गए। एक छात्र जहां सर्वे चौक के पास टावर पर चढ़ा, वहीं दूसरा डीएवी कॉलेज के पास मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर टावर पर चढ़े छात्रों ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। छात्रों की इस हरकत से पुलिस प्रशसान में हड़कंप मच गया है। मौके पर फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। छात्र सुबह आठ बजे टावर पर चढ़े हुए हैं। उन्हें नीचे उतारने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल छात्र अपनी मांगों को लेकर अडे हैं। वहीं मामले को लेकर पुलिस प्रशासन और कालेज प्रबंधन के बीच वार्ता जारी है।
बता दे कि कोरोना के कारण देहरादून में पिछले दो साल छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाए। इस साल अभी तक छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया घोषित नहीं होने पर छात्रों में आक्रोश है। सुबह मनमोहन रावत सर्वे चौक पर टॉवर पर चढ़ गया। छात्र सत्यम शिवम छात्र संघठन से जुड़ा है। सर्वे चौक पर एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग के हाई राइज बिल्डिंग पर पहुंचने वाले ट्रक को बुलाया गया है। इससे पहले मंगलवार शाम को पुलिस छात्रसंघ चुनाव को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को उठाने डीएवी कॉलेज पहुंची थी। इस दौरान पुलिस और छात्रों में काफी देर तक वार्ता चलती रही। आखिर में पुलिस इन छात्रों को एक दिन की मोहलत दे लौट आई।