केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश, छह लोगों की मौत की सूचना

 केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश, छह लोगों की मौत की सूचना

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में छह लोगों की मौत की सूचना आ रही है। हेलीकॉप्‍टर में छह लोग सवार थे। हादसा गौरीकुंड के पास हुआ है। हेलीकॉप्‍टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। वहीं इस घटना में राहत बचाव के लिए टीमें रवाना हो गई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, आर्यन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रहा था, केदारनाथ से दो किमी पहले ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जिस रास्ते पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम का पुराना रास्ता था। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे।

Khabri Bhula

Related post