आईटीबीपी द्वारा ‘संकल्प दिवस’ पर आयोजित कार्यकर्म में शामिल हुए सीएम धामी

 आईटीबीपी द्वारा ‘संकल्प दिवस’ पर आयोजित कार्यकर्म में शामिल हुए सीएम धामी

देहरादून। आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीमाद्वार, देहरादून में आईटीबीपी द्वारा ’संकल्प दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों एवं जवानों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।

इस मौके पर धामी ने कहा कि सेना एवं विद्यार्थियों से जुड़े कार्यक्रम हमेशा नई ऊर्जा देते हैं। सैनिकों एवं उनके परिवार का जीवन हमेशा ही संघर्ष भरा रहता है। हमारी सेना एवं अर्धसैनिक बलों का इतिहास हमेशा से ही शौर्य और पराक्रम का रहा है। इस अवसर पर विधायक सुरेश गड़िया, आईजी आईटीबीपी नीलाभ किशोर, आईटीबीपी के अन्य अधिकारी व जवान तथा केंद्रीय विद्यालय के बच्चे मौजूद थे।



Khabri Bhula

Related post