नैनीताल में बड़ा हादसा: खाई में गिरी 30 यात्रियों से भरी बस

 नैनीताल में बड़ा हादसा: खाई में गिरी 30 यात्रियों से भरी बस

नैनीताल। आज शनिवार को यहां ज्योलीकोट क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पहाड़ी से टकराई और फिर खाई में लुढ़क गई, लेकिन पेड़ में अटकने से सवारियों की जान बच गई। हालांकि कई सवारियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर ज्योलीकोट इलाके में दोगांव के पास खाई में पलट गई और एक पेड़ में अटक गई। सवारियों के अनुसार ड्राइवर बस को तेज रफ्तार से ले जा रहा था. तभी उसका बस से नियंत्रण खो गया और बस सीधे खाई में जा गिरी। इसके बाद पलटते हुए पेड़ से अटक गई। यदि बस पेड़ से नहीं अटकती तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में कई लोगों के हाथ पांव टूटे हैं और कई लोगों को अन्य गंभीर चोटें लगी हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों ने अपने निजी वाहन से हल्द्वानी के हायर सेंटर में भर्ती कराया है।

Khabri Bhula

Related post