देहरादून। आज गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश इलाकों में वर्षा होने की संभावना जताई है और बागेश्वर, चंपावत और उधमसिंह नगर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक बागेश्वर, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों व राजमार्गों पर अवरोध हो सकता है।