मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क हादसा, दो पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए पलटी अनियंत्रित कार
मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा पेट्रोल पंप किक्रेंग के पास हुआ। इस दौरान बैकाबू कार ने एक दर्जन दो पहिए वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि कार सड़क किनारे नीचे पौश बसती में नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि सुबह के समय एक कार में सवार तीन युवक और दो युवतियां नशे की हालत कार में सवार थे। नशे की हालत में ये लोग तेज गति से कार दौड़ाते हुए मसूरी से देहरादून की ओर जा रहे थे। मसूरी पेट्रोल पंप के पास वाल्मीकि मोहल्ले के ऊपर मोड़ पर सड़क किनारे करीब एक दर्जन दो पहिया वहानों को टक्कर मारी। जिसमें करीब 6 स्कूटी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार पलटने से कार में बैठै तीन युवक और दो युवतियों को मामूली चोट आई है।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि कार के टक्कर मारने से सड़क किनारे एक दर्जन दोपहिया वाहनों को क्षति पहुंची है। 6 दोपहिया वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। वहीं कार चालक और कार में बैठे लोगों को कोतवाली लाया गया है। जहां पूछताछ की जा रही है वह नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।