Char Dham Yatra 2025: केदारनाथ धाम में एक बुजुर्ग महिला की मौत…
बद्रीनाथ धाम के पास ग्लेशियर टूटा, BRO के 57 मजदूर मलबे में दबे

चमोली। उत्तराखंड के माणा में ग्लेशियर टूटने से बीआरओ कैंप को नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार माणा गांव के ऊपर आए इस एवलांच में 57 मजदूरों के दबे होने की सूचना है। 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर राहत का काम जारी है। SDRF, NDRF, जिला प्रशासन, आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें मौके पर हैं।
वहीं चमोली जनपद में हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को बाधित हुई सड़कों पर यातायात सुचारू करने तथा क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों का सुधारीकरण कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों कई इलाकों में बीते 24 घंटों से बर्फबारी हो रही है. जबकि निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। केदारनाथ धाम, त्रियुगीनारायण, तुंगनाथ, चोपता सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में बारिश और बर्फबारी की स्थिति अभी बनी रहेगी।
7 Comments
hd9y0u
6l9y7i
jbfw4k
xpsrqz
nlxw8g
mw7b8m
I always was concerned in this subject and stock still am, thankyou for putting up.