उत्तराखंड : तेजाब पीड़ित महिलाओं को मिलेगी पेंशन!

 उत्तराखंड : तेजाब पीड़ित महिलाओं को मिलेगी पेंशन!

सराहनीय पहल

  • ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड, कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव
  • एसिड अटैक पीड़ित महिलाएं हर महीने सात से दस हजार रुपये दी जाएगी पेंशन

देहरादून। अब तेजाब पीड़ितों को पेंशन देने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के मुताबिक वर्तमान में कहीं भी तेजाब पीड़ितों को पेंशन की व्यवस्था नहीं है। महिला सशक्तिकरण विभाग ने हर माह सात से दस हजार रुपये पेंशन का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को आगामी कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।
रेखा आर्य ने बताया कि उत्तराखंड की एसिड अटैक पीड़ित महिलाएं कुछ समय पहले उनसे मिली थीं। उन्होंने बताया कि उनका सामाजिक और मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। तेजाब हमले के बाद से सरकारी और निजी किसी भी क्षेत्र में उन्हें नौकरी देने से लोग डर रहे हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। त्रिवेंद्र सरकार कोई ऐसी व्यवस्था करे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की इस समस्या को देखते हुए इनको पेंशन देने की योजना बनाई जा रही है। वर्तमान में राज्य में इस तरह की 11 महिलाएं हैं। प्रत्येक पीड़ित महिला को सात से दस हजार रुपये तक हर माह पेंशन देने का प्रस्ताव है। पेंशन दिए जाने से ऐसी महिलाओं को काफी हद तक मदद मिलेगी। कैबिनेट में इसे मंजूरी के बाद ही इस पर अमल हो पाएगा।
रेखा आर्य ने कहा कि वर्तमान में किसी भी प्रदेश में तेजाब पीड़ितों को पेंशन नहीं दी जा रही है। उत्तराखंड में यदि इसे कैबिनेट की मंजूरी मिली तो उत्तराखंड तेजाब पीड़ितों को पेंशन देने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।  

Khabri Bhula

Related post

2 Comments

  • Food and Drug Administration FDA in February 2015 for the treatment of hormone receptor HR positive human epidermal growth factor receptor 2 HER2 negative advanced breast cancer priligy buy Geriatric syndromes may substantially affect quality of life and are also important in the prognosis and outcome of cancer therapy

  • You should avoid swimming, baths and hot tubs for at least 2 weeks following surgery priligy 30mg tablets Enclomiphene levels rapidly rise after administration and fall to undetectable concentrations soon thereafter half- life 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *